Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मार्क ज़ुकेरबर्ग और फेसबुक

दुनियां की सबसे बडी साइट फेसबुक के मालिक मार्क जुकेरबर्ग  (Mark Zuckerberg) ने इतनी कम उम्र में कैसे हासिल किया ये मुकाम आइये जानते है उनकी सफलता की कहानी  :- 

मार्क एलियट ज़ुकेरबर्ग (Mark Elliot Zuckerburg,)का जन्म 14 मई 1984 को विएत प्लेन्स, न्यूयोर्क में एक यहूदी परिवार के यहाँ पैदा हुए  और दोब्ब्स फेर्री, न्यूयोर्क में बड़ा हुए । जब वह मिडिल स्कूल में थे तो उसी समय प्रोग्रम्मिंग शुरू कर दिया। ज़ुकेरबर्ग कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित करने में बचपन से ही, रुचि रखते थे
  1. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक को 4 फरवरी 2004 को शुरू किया था
  2. फेसबुक मार्क की पहली वेवसाइट नहीं थी मार्क जब 12 साल के थे तब उन्होेंने जुकनेट (Zucknt) नाम का मेसेंजिंग प्रोग्राम बनाया था जिसका इस्तेमाल उनके घर के भीतर बातचीत करने के लिए किया जाता था
  3. इसके बाद जब वह उच्चमाध्यमिक स्कूल में थे तो इन्होने एक MP3 मीडिया प्लेयर भी बनाया था
  4. फेसबुक बनाने से एक साल पहले जुक ने Facemash नाम की एक वेवसाडट बनायी जिसके लिए उन्होने हार्वड कॉलेज के डेटाबेस काे हैक किया था
  5. Facemash एक वोटिंग वेवसाइट थी जिसपर दो लडकियों के फोटो दिखाई देते थे और यूजर्स से कौन ज्यादा सुन्दर है के लिए वोटिंग कराई जाती थी
  6. यह साइट कुछ ही समय में इतनी पोपुलर हो गयी कि कुछ ही समय में हार्वड का सर्वर क्रैश हो गया और इसके लिए जुकरबर्ग पर हैकिंग का इल्जाम भी लगा 
  7. अब बारी आई फेसबुक की, फेसबुक का आइडिया जुक के पास दिव्य नरेन्द्र लेकर आया था दिव्य नरेन्द्र के दो और पार्टनर भी थे
  8. दिव्य नरेन्द्र ने Mark को सोशल साईट बनाने काे कहा था जिसका नाम “Harvard Connection” होगा
  9. उसी हार्वर्ड कनेक्शन पर काम करने के दौरान ही Mark को खुद की एक सोशल साईट बनाने का एक बेहतरीन विचार आया
  10. मार्क ने फ़रवरी 2004 में thefacebook.com नाम की वेबसाइट को शुरू किया बाद में जिसे आज facebook.com के नाम से जाना जाता है
  11. Mark ने यह काम अपने मित्र Eduardo Saverin के साथ किया था
  12. आज Mark Zuckerberg पुरे दुनिया के सबसे बड़े Yongest Billionairs मे से एक है
  13. Mark ने 19 मई 2012 को अपनी लम्बे समय की प्रेमीका Priscilla Chan, California की रहने वाली से शादी कर ली
  14. मात्र 26 वर्षीय मार्क ज्युकर बर्ग को अमरीकी पत्रिका टाइम ने 2010 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया,और सी लिंडबर्ग (1927) के बाद सबसे युवा व्यक्ति है।
  15. मार्क ज़ुकेरबर्ग और फेसबुक के परिवेश के रचनाकारों पर आधारित एक फिल्म, सामाजिक नेटवर्क कहा जाता है। इन्हेँ भविष्य का बिल गेटस भी कहा जाता है। ये बचपन से कुछ नया करना चाहते थे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ