Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लैरी पेज और गूगल की सफलता की कहानी

लैरी पेज (Larry page) दुनियां के एक जाने माने गूगल के संस्‍थापक है पर क्‍या आप जानतेे हैं कि इस कंपनी की शुरूआत लैरी पेज ने कैसेे और कब की थी अगर नहींं तो आइयेे इस कंपनी केे संस्‍थापक की सफलता की कहानी (success story) के बारे में जानते हैं 


  • लैरी पेज का जन्‍म 23 मार्च 1973 को संयुुक्‍त राज्‍य अमेरिका (United States of america) के राज्‍य मिशिगन (Michigan) में हुआ था
  • लैरी पेज का पूरा नाम लारेंस पेज (Lawrence Page) है
  • इनके माता पिता मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (Michigan State University) के कंंप्‍यूटर विज्ञान के प्रोफेेसर थे
  • लैरी पेज की रूचि कंप्‍यूटर में बचपन से ही थी
  • लैरी पेज ने स्‍टेन फाेेर्ड यूनिवर्सिटी मिशिगन (Stanford, University of Michigan) से कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्‍त की थी
  • यहॉ इनकी मुलाकत सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) से हुई और दोनों ने मिलकर 1996 में गूगल नामक सर्च इंजन की शुरूआत की थी 
  • 1998 में लैरी और ब्रिन ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का कर्ज लेकर गूगल इंक (Google Inc) कंपनी लॉन्‍च की, जिसका मुुख्‍यालय केलिफोर्निया की सिलिकान वैली (California's Silicon Valley) में है
  • 2004 में गूगल के शेयर बाजार में उतारे गये जिसने लैरी पेेज और सर्गी ब्रिन (Larry Page and Sergey Brin) को अरबपति का दर्जा दिला दिया
  • सितम्‍बर 2013 में मशहूूर फोर्ब्स पत्रिका (Forbes Magazine) ने दुनियां के सबसे अमीर लोगों की सूची मेेंं लैरी को तेेरहवें स्‍थान पर रखा
  • गूूगल की कई सारी बेहतरीन सुविधाऐं लोगों के लिए नि शुल्‍क हैं जिसमें गूगल सर्च केे अलावा जी-मेल (Gmail), यूट्यूब (youtube), गूगल ट्रान्‍सलेट (Google Translate) और सोशल नेेटवर्किग साइट गूगल प्‍लस  (Social networking site Google Plus) मुख्‍य हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ