आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट आधार कार्ड (Aadhaar Card) है, ऐसे में जरूरी है कि हर कोई अपने आधार की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और इसके दुरुपयोग से सावधान रहें आधार सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप इसे लॉक करके रखें।
आधार लॉक करने का मतलब है कि इसके 12 डिजिट की आधार संख्या और इसकी जगह 16 डिजिट के वर्चुअल आईडी (VID) का इस्तेमाल किसी भी तरह के जरूरी Authentication (प्रमाणीकरण) के लिए नहीं किया जा सकेगा, जब कोई व्यक्ति एक बार आधार को लॉक कर लेता है तो उसके बाद UID Token (निशानी) आदि के लिए प्रमाणीकरण प्रोसेस नहीं किया जा सकेगा, इसमें बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक और ओटीपी बेस्ड प्रमाणीकरण भी काम नहीं करेगा अगर कोई व्यक्ति अपने UID आईडी को अनलॉक करना चाहता है तो उसे UIDAI पोर्टल पर जाकर अनलॉक किया जा सकता है, अनलॉकिंग के बाद सभी तरह के प्रमाणीकरण प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है, इसका मकसद है कि बायोमेट्रिक डेटा की प्राइवेसी (एकांत) को सुरक्षित रखा जा सके।
क्या है लॉक की प्रक्रिया :-
Unique (अद्वितीय) Identification (पहचान) को लॉक करने के लिए व्यक्ति के पास 12 डिजिट के आधार नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी नंबर होना चाहिए, अगर किसी के पास वीआईडी नहीं है तो इसे एसएमएस के जरिए जेनरेट भी किया जा सकता है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में GVID लिखकर स्पेस दें इसके बाद आधार का अंतिम 4 या 8 अंक लिखना होगा इसके बाद इस मैसेज को 1947 पर भेज दें।
उदाहरण :- GVID 1234
क्या है अनलॉक की प्रक्रिया :-
अपनी UID/आधार नंबर को अनलॉक करने के लिए आपके पास आधार संख्या या वीआईडी नंबर होना चाहिए, अगर आप वीआईडी नंबर को भूल जाते हैं तो इसे Retrieve (पुन: प्राप्त करें) भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको RVID लिखकर स्पेस के बाद आधार नंबर के अंतिम 4 या 8 अंक लिखना होगा और इस मैसेज को 1947 पर भेज दें।
उदाहरण :- RVID 1234
आधार बायोमेट्रिक्स को कैसे लॉक या अनलॉक करें :-
इसके लिए आपको UIDAI के पोर्टल(https://uidai.gov.in/ https://resident.uidai.gov.in/) पर जाना होगा, इसके बाद My Adhaar सेक्शन पर जाएँ फिर Aadhaar Service में जाएं इसमें जाने के बाद lock/unlock biometrics का विकल्प दिया होगा, उसके बाद चेक बॉक्स पे क्लिक करने के बाद lock/unlock biometrics पे क्लिक करें अगले स्टेप में अपना आधाार नंबर या वीआईडी नंबर डालें, कैप्चर कोड डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, ओटीपी डालने के बाद इसे सबमिट कर दें, इतना करने के बाद आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा, आधार बोयोमेट्रिक अनलॉक करने के लिए भी इसी प्रोसेस को फॉलो करें।
NOTE :- आधार से संबंधी किसी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक क्लिक करें https://naikhoj1.blogspot.com/
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में आपने Aadhar Number को Lock/Unlock करना सीखा है, हमने आपको Aadhar Numaber को Lock/Unlock करने के तरीकों के बारे में Step-by-Step बताया है, हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इसे पढने के बाद आप आसानी से अपने Aadhar Number को Lock/Unlock कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ