Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MS Word Open करने की पूरी जानकारी

इस Tutorial को अध्ययन करने के बाद आप अपने कम्प्युटर में आसानी से MS Word को Open कर पाएंगे और आपको बताते चले कि यह बदलाब आप Windows का कौनसा संस्करण उपयोग में ले रहे है, उस पर निर्भर करता है, जो तरीका इस Tutorial में सीखाया जा रहा है यह लगभग Windows के हर संस्करण मे समान ही होता है

नीचे एक-एक करके MS Word को Open करने के तरीकों का अध्ययन करते है।  


MS Word Open करने के विभिन्न विधियाँ

  1. Start Button द्वारा 
  2. Windows Search Box द्वारा 
  3. Run Command द्वारा 
  4. Desktop Icon द्वारा 

1. Start Button द्वारा Word Open करना

यह तरीका बहुत ही आसान है और कम्प्युटर में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Software को Open किया जाता है इस विधि से “MS Word” को हम सिर्फ चार क्लिक से Open कर सकते है, चलो हम भी MS Word को इस तरीके से Open करना सीखे

Step :- 1

सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें, यह आपको अपने कम्प्युटर window में नीचे बांयी ओर मिलेगा, इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण पर निर्भर करती है, क्योंकि “Windows” के हर संस्करण में इस बटन की दिखावट अलग‌-अलग है

Step :- 2

इसके बाद आपको “All Program” पर क्लिक करना है Menu Window “Windows Start Button” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आती है

Step :- 3

“All Programs” पर क्लिक करने पर “Menu Bar” से “Microsoft Office” ढूंढकर उस पर क्लिक करना है

Step :- 4

“Microsoft Office” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो “Menu Bar” खुलकर आती है उसमे से आपको “Microsoft Office Word” पर क्लिक करना है“Microsoft Office Word” पर क्लिक करने के बाद “MS Word” आपके सामने Open हो जाएगा और Microsoft Office Word की window आपके सामने होगी

2. Windows Search Box द्वारा Word Open करना

Step :- 1

सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें

Step :- 2

फिर आप “Windows Search Box” में ये शब्द ‘word‘  या ‘winword‘ लिखें

Step :- 3

इसके बाद आप “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “MS Word” Open हो जाएगा

3. Run Command द्वारा Word Open करना

Step :- 1

सबसे पहले “Windows Key + R” की-बोर्ड के माध्यम से दबाए

Step :- 2

इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की Window खुल कर आएगी. इसे Windows Run Box कहते है

Step :- 3

इसके सर्च बॉक्स में आपको “winword” या ‘WINWORD’ लिखना है याद रखें की जैसे यहां ‘winword’ या ‘WINWORD’ को लिखा गया है इसे हू-ब-हू लिखना है इसमे स्पेस नही देना है

Step :- 4

इसके बाद आप माउस से ‘OK’ पर क्लिक करें या फिर की-बोर्ड से “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “MS word” Open हो जाएगा

4. Desktop Icon द्वारा Word Open करना

यह विधि सबसे छोटी और आसान है. इसमे आपको सिर्फ एक क्लिक करना है और “MS Word” आपके सामने खुल जाएगा. चलो इस विधि का अध्ययन करें

Step :- 1

अपने डेस्कटॉप पर “MS Word” का आइकन खोजें

Step :- 2

जब आपको यह दिख जाए तो इस पर ‘Mouse‘ को ले जाए तो आप देखेंगे कि इसे एक वर्ग ने घेर लिया है, अब इस आइकन पर अपने ‘Mouse’ की बांयी क्लिक को दो बार (double-click) जल्दी से दबाएंगे तो ‘MS Word’ open हो जाएगा

Step :- 3

यदि आपने ‘MS Word’ को ‘Task Bar‘ पर पिन किया हुआ है तो आप ‘MS Word’ आइकन पर एक क्लिक कर ‘MS Word’ open कर सकते है

MICROSOFT WORD SHORTCUT KEYS

Ctrl + A – Select all contents of the page

Ctrl + B – Bold highlighted selection

Ctrl + C – Copy selected text

Ctrl + X – Cut selected text

Ctrl + N – Open new/blank document

Ctrl + O – Open options

Ctrl + P – Open the print window

Ctrl + F – Open find box

Ctrl + I – Italicize highlighted selection

Ctrl + K – Insert link

Ctrl + U – Underline highlighted selection

Ctrl + V – Paste

Ctrl + Y – Redo the last action performed

Ctrl + Z – Undo last action

Ctrl + G – Find and replace options

Ctrl + H – Find and replace options

Ctrl + J – Justify paragraph alignment

Ctrl + L – Align selected text or line to the left

Ctrl + E – Align selected text or line to the center

Ctrl + R – Align selected text or line to the right

Ctrl + M – Indent the paragraph

Ctrl + T – Hanging indent

Ctrl + D – Font options

Ctrl + Shift + F – Change the font

Ctrl + Del – Delete word to right of cursor

Ctrl + Backspace – Delete word to left of cursor

Ctrl + End – Move cursor to end of document

Ctrl + Home – Move cursor to beginning of document

Ctrl + 1 – Single-space lines

Ctrl + 2 – Double-space lines

Ctrl + 5 – 1.5-line spacing

Ctrl + Alt + 1 – Change text to heading 1

Ctrl + Alt + 2 – Change text to heading 2

Ctrl + Alt + 3 – Change text to heading 3

F1 – Open help

Shift + F3 – Change case of selected text

Shift + Insert – Paste

F7 – Spell check selected text

F12 – Save as

Ctrl + S – Save

Shift + F12 – Save

Alt + Shift + D – Insert the current date

Alt + Shift + T – Insert the current time

Ctrl + W – Close document


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने MS Word को Open करना सीखा है, हमने आपको Microsoft Word को Open करने की कई तरीकों के बारे में Step-by-Step तरीके से बताया है, हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इसे पढने के बाद आप आसानी से MS Word को Open कर सकते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ