हमारे देश के नागरिकों के लिए पैन कार्ड महत्वपूर्ण कागजों में से एक है। ऐसे में कब कहां इसकी जरूरत पड़ जाए इस वजह से अधिकतर लोग पैन कार्ड हमेशा साथ में लेकर चलते हैं। लेकिन कई बार पर्स खो जाने या फिर अन्य किसी लापरवाही के चलते आपका कार्ड खो गया तो इससे जुड़े कई काम रुक जाते हैं। यदि आपका पैन कार्ड खो गया है तो उसे दोबारा प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड में रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। तो आइये देखते है कैसे डाउनलोड किया जाता है।
पैन की वेबसाइट पर जायँ
1. सबसे पहले हमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट गवर्मेन्ट ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर जाना है
A . अगर आपका पैन कार्ड NSDL से बना हो तो इन वेबसाइटों का इस्तेमाल करें।
१. (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/) २. (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintDownloadEPan.html)
B . या फिर आपका पैन कार्ड UTI के दुबारा बना हो तो आपको इन वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।
A-१. Links को इस्तेमाल करने का तरीका या प्रोसेस :-
1. अगर अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की e-Filing पोर्टल पर जाना होगा, इस पोर्टल पर आपको "Instant PAN through Aadhaar" सेक्शन में जाकर बायीं तरफ दिए गए "Quick Links" पर क्लिक करना होगा।
2. इसी पेज पर "Check Status/Download Pan " के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर देना होगा और कैप्चर कोड डालना होगा, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको सबमिट करना होगा।
A-२ Links को इस्तेमाल करने का तरीका या प्रोसेस :-
इस लिंक्स को ओपन करने के बाद हम डायरेक्ट Request for e-PAN Card बाले पेज पे चले जाते हैं फिर हम वहां पर पहला बाला कॉलम में Pan Number डालेंगे फिर उसके बाद बाले कॉलम में Aadhar Number (Only for Individual) डालेंगे उसके बाद Date Of Birth डालना होगा Next कॉलम GSTN Optional है उसे भरना जरुरी नहीं है इन सारे कामों पूरा करने के बाद I understand बाले Check Box Click करने के बाद Captchar Code बाले बॉक्स को भरने के बाद सबमिट कर देना है।
B-१ Links को इस्तेमाल करने का तरीका या प्रोसेस :-
इस लिंक्स को ओपन करने के बाद हम डायरेक्ट Facility for download of e-PAN Card बाले पेज पे चले जाते हैं फिर हम वहां पर पहला बाला कॉलम में Pan Number डालेंगे फिर उसके बाद बाले कॉलम में Date Of Birth डालना होगा उसके बाद बाला GSTIN Number Optional है उसे भरना जरुरी नहीं है Captchar Code बाले बॉक्स को भरने के बाद सबमिट कर देना है।
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में आपने Pan Card डाउनलोड करना सीखा है, हमने आपको Pan Card के तरीकों के बारे में Step-by-Step बताया है, हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इसे पढने के बाद आप आसानी से अपने Pan Cardडाउनलोड कर सकते है। अगर आपको किसी तरह का कोई परेशानी या दिक्कत का सामना हो तो हमे कमेंट जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ