Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया ?

इस कंप्यूटर वर्ल्ड की दुनिया में की-बोर्ड के महत्त्व को आप जानते हैं, जिसके जरिये हम बड़ी आसानी से कंप्यूटर डेटा इनपुट करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया कब और कैसे हुआ ?

की-बोर्ड का खोज अमेरिकी वैज्ञानिक क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Lathom Sholes) सन 1868 में किया  था। उन्हें ‘Father of the Typewriter’ और ‘Inventor of the QWERTY Keyboard’ के नाम से जाना जाता है।

शोलेज द्वारा बनाये गए पहले टाइपराइटर में सभी अक्षर एक सीधी लाइन में लगे हुए थे यानी A,B,C,D .. के क्रम में। इस तरह के टाइपराइटर को इस्तेमाल करने पर बहुत सी गलतियाँ हो जाया करती थी जैसे ऐल्फाबेट्स को आपस में उलझ जाना, टाइपिंग स्पीड बहुत कम रहना और बटन दबाने में दिक्कत होना।

उस टाइपराइटर में बैकस्पेस बटन भी नहीं था, ऐसे में आप समझ सकते हैं कि उसे इस्तेमाल करना कितना कठिन रहा होगा।

क्रिस्टोफर इन सारी कमियों को दूर करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सभी Keys को नए तरीके से व्यवस्थित किया। की-बोर्ड के इस नए रुप को QWERTY Keyboard कहा गया क्योंकि इस की-बोर्ड की पहली लाइन QWERTY से शुरु होती है।

इस की-बोर्ड को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया क्योंकि QWERTY की-बोर्ड में टाइपिंग की स्पीड तेज हो गयी और गलतियां भी कम होने लगी। क्रिस्टोफर लैथम शोलेज का QWERTY की-बोर्ड इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी कंप्यूटर की-बोर्ड के रुप में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

आप ने क्या सीखा ?

इस Tutorial मे आपने Keyboard के बारे में जाना, हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ