Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इन आसान तरीकों की मदद से अपना WhatsApp को रखें सुरछित ?



Instant messaging (तात्कालिक संदेशन) ऐप WhatsApp इन दिनों पहले से ज्यादा यूज किया जा रहा है। ऐसे में हैकर्स एक बार फिर से Active (सक्रिय) हो गए हैं। इस बार पुराने तरीके से वॉट्सएप हैक किया जा रहा है। गौरतलब है कि 2018 सोशल हैकिंग Method (तरीका) यूज करके हैकर्स लोगों का वॉट्सएप अकाउंट हैक कर रहे थे अब कोरोना वायरस आउटब्रेक के दौरान फिर से उस तरीके को ही यूज किया जा रहा है। वॉट्सऐप को Secure (सुरक्षित) करने का सबसे बढ़िया तरीका है 2Step Verification. इसे इनेबल करने पर हर बार वॉट्सऐप में लॉग इन करने के लिए आपको वन टाइम पासवर्ड यानी OTP की जरुरत पड़ेगी। अगर कोई और व्यक्ति आपके अकाउंट को  लॉग इन करने की कोशिश करेगा तो उसे OTP की जरुरत पड़ेगी जोकि सिर्फ आपके पास ही होगा।

Free WiFI Public Network का उपयोग करके वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। Hackers WiFI के जरिये आपके फोन को हैक कर आपकी Personal information चुरा सकते है और आपके Whatsapp account को एक्सेस कर सकते है। इसलिए जितना कम हो सके पब्लिक WiFI से व्हात्सप्प ना चलाये। आप अपने फोन में हमेशा सिक्यूरिटी लॉक लगाकर रखे इससे आपको ये फायदा होगा की कोई भी अनाधिकृत/दूसरे व्यक्ति आपके फोन में Whatsapp और अन्य एप्प को एक्सेस नहीं कर पायेगा। वॉट्सऐप में जब भी कोई अपडेट आये तो इसे अपडेट जरुर करते रहे क्यूंकि सुरक्षा के लिए ये बहुत जरुरी होता है। 

ऐसे सिक्योर करें अपना वॉट्सऐप? 

वॉट्सऐप ने यूज़र्स को सलाह दी है कि वे अपने सिक्योरिटी वेरिफिकेशन कोड को कभी भी दूसरों के साथ शेयर न करें। वॉट्सऐप ने अपने FAQ (Frequently Asked Questions)/अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल पेज में ये भी कहा है कि यूज़र्स अपने फोन नंबर को फिर से वेरिफाई करके अपने चोरी किए गए खाते को वापस पा सकतें है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए "टू-स्टेप वेरिफिकेशन" सेटिंग एक्टिवेट करने की भी सलाह दी है। इसमें अकाउंट को सिर्फ एक सिक्योरिटी कोड के जरिए रजिस्टर नहीं किया जा सकता है।

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने Whatsapp सुरछित करना सीखा है, हमने आपको Whatsapp सुरछित के तरीकों के बारे में बताया है, हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इसे पढने के बाद आप आसानी से अपने Whatsapp सुरछित कर सकते है। अगर आपको किसी तरह का कोई परेशानी या दिक्कत का सामना हो तो हमे कमेंट जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ