Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

व्हॉट्सएप के ग्रुप में एड होने से बचें ?

व्हॉट्सएप ने हमारी जिंदगी (Life) को दोस्ती और परिवार से जोड़ दिया है, इस एप में कई ऐसे शानदार विशेषताएं (Features) हैं जिनसे आप अपने परिवार के लोगों या दोस्तों से ग्रुप में बात कर सकते हैं, ग्रुप में वीडियो या ऑडियो कॉल कर सकते हैं कुछ लोग व्हॉट्सएप का इस्तेमाल अपना बिजनेस प्रमोट (Promotions)करने के लिये भी करते हैं, ऐसे में गुस्सा तब आता है जब आप किसी ग्रुप में शामिल नहीं होना चाहते हैं और आपसे बिना पूछे किसी व्हॉट्सएप ग्रुप में एड कर दिया जाता है, तो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एक तरीका जो आपको ग्रुप में एड होने से बचा सकता है।



ग्रुप में एड होने से कैसे बचें ?

  1. सबसे पहले अपने व्हॉट्सएप की सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  2. सेटिंग्स में जाने के बाद Accounts पर क्लिक करें।
  3. Accounts पर क्लिक करने के बाद Privacy पर क्लिक करें
  4. Privacy में क्लिक करने के बाद Group पर क्लिक करें।
  5. Group पर क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई देते हैं एक है Everyone, दूसरा My Contacts और तीसरा है My contacts except।

ग्रुप में Everyon का मतलब - Group में अगर Everyon का स्टेट्स दिखता है तो इसका मतलब आपको कोई भी अपने ग्रुप में एड कर सकता है। वो फोन नंबर चाहे आपके फोन में सेव हो या ना हो लेकिन Everyonके स्टेट्स से कोई अनजान पर्सन भी आपको ग्रुप में एड कर सकता है।

My contacts का मतलब - अगर ग्रुप में जाने के बाद My contacts पर क्लिक कर दिया तो आपकी प्राइवेसी ऑन हो जायेगी और आपके फोन नंबर को हर कोई अपने वॉट्सएप ग्रुप में एड नहीं कर सकता, अगर आप चाहते हैं कि कोई अनजान व्यक्ति आपको अपने ग्रुप में शामिल ना करे तो आप My contacts पर क्लिक कर दीजिये।

My contacts except का मतलब - अगर आप My contacts except पर क्लिक कर देते हैं तो कोई भी आपको ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है।

Note - WhatsApp सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इस links पे क्लिक कीजिए https://naikhoj1.blogspot.com/2020/10/ Secure-your-WhatsApp.html

                    आपने क्या सीखा ?

इस Tutorial में आपने WhatsApp ग्रुप में ऐड होने से बचने का तरीकों के बारे में सीखा है, हमने आपको WhatsApp ग्रुप में न जुड़ने के तरीकों के बारे में Step-by-Step बताया है, हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इसे पढने के बाद आप आसानी से अपने WhatsApp में Settings कर सकते है। अगर आपको किसी तरह का कोई परेशानी या दिक्कत का सामना हो तो हमे कमेंट जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ