Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में आपके पास दो ही ऑप्शन है एक्ससेप्ट करें या आपका अकांउट होगा डिलीट?

दुनिया में पॉपुलर ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आते रहता है। इस साल ऐप में कई फीचर्स आने वाले हैं। WhatsApp जल्द ही अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आने बाला है। अगर यूजर्स इस पॉलिसी को एक्ससेप्ट नहीं करते है तो उन्हें ऐप डिलीट करना होगा। आइए जानते हैं इस नई प्राइवेसी पॉलिसी में क्या खाश है उसके बारे में। 

Whatsapp की नई टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी ?

WhatsApp यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को जल्द ही एग्री करना होगा। माना जा रहा है  की अगर आप इस प्राइवेसी पॉलिसी से एग्री नहीं होंगें तो आप WhatsApp का यूज नहीं कर पायेंगें  WABetaInfo की माने तो WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स और सर्विस को अपडेट करने जा रहा है। अगर  WhatsApp यूजर इससे एग्री नहीं होते हैं तो वे इस्तेमाल नहीं कर पायेंगें। 

पॉलिसी में ये है अहम ?

WhatsApp की नई पॉलिसी में यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं उसमें कहा गया है की हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप WhatsApp को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज़, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में नॉन एक्सक्लुसिव, रॉयल्टी फ्री और ट्रांसफोरबल लाइसेंस दिया जाता है। 

अभी यूजर्स के पास है ये ऑप्शन ?

WhatsApp में यूजर्स के पास अभी Not Now का ऑप्शन है। मतलब अगर यूजर्स चाहें तो इसे एक्ससेप्ट न करें। एक्ससेप्ट न करने पर भी ऐप चलता रहेगा। इसके अलावा नई पॉलिसी के तहत में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंट्रीग्रेशन होगा। हलांकि WhatsApp का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ साझा हो रहा था, लेकिन और अब फेसबुक के साथ WhatsApp और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन पहले से ज्यादा होगा। 
Note - WhatsApp सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इस links पे क्लिक कीजिए  https://naikhoj1.blogspot.com/2020/10/Avoid-being-added-to-WhatsApp-group.html

आपने क्या सीखा ?

इस Tutorial में आपने WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में सीखा है, हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इसे पढने के बाद आप आसानी से अपने WhatsApp में Settings कर सकते है। अगर आपको किसी तरह का कोई परेशानी या दिक्कत का सामना हो तो हमे कमेंट जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ