आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। अब आधार कार्ड की अहमियत पहले से ज्यादा बढ़ गई है, कई बार आधार के बिना काम रूक जाता है आधार कार्ड बनवाने के लिए पहचान पत्र (ID) और एड्रेस फ्रूफ (Address Proof) जैसे डॉक्यूटमेंट्स की जरूरत होती है, लेकिन अब किसी डॉक्यूमेंट के भी आधार कार्ड बन सकता है, आप आधार केंद्र पर मौजूद परिचयकर्ता (Introducers) की मदद ले सकते हैं।

आइए जानते हैं कैसे बिना डॉक्यूमेंट्स बनवाया जा सकता है आधार कार्ड ?
Introducers की ले सकते हैं मदद - भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बिना डॉक्यूमेंट्स आधार बनवाने की सुविधा दी है, परिचयकर्ता वह व्यक्ति होता है जिसे रजिस्ट्रार के द्वारा वहां के ऐसे निवासियों को सत्यापित करने के लिए अधिकृत किया जाता है, जिनके पास PoI (Proof of Identity) या PoA ( Power of Attorney) नहीं है, परिचयकर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है और किसी आवेदक के साथ उसका पंजीकरण सेंटर पर मौजूद रहना आवश्यक है।
3 महीने होती है वैलिडिटी - परिचयकर्ता के लिए आवेदक की पहचान और अड्रेस कन्फर्म करना जरूरी है, उन्हें एनरोलमेंट फॉर्म पर इसके लिए हस्ताक्षर करना होता है, UIDAI की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, परिचयकर्ता के लिए आवदेक के नाम सर्टिफिकेट जारी करना होता है इसकी वैलिडिटी 3 महीने होती है।
HoF (Head of Family) के जरिए भी बन सकता है आधार - अगर आपके पास पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी वह आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है, इसके लिए उसका नाम परिवारिक किसी डॉक्यूमेंट्स जैसे राशन कार्ड में होना चाहिए, ऐसे मामलों में जरूरी है कि पहले परिवार के मुखिया का PoI और PoA डॉक्युमेंट्स के जरिए आधार बना हो इसके बाद परिवार का मुखिया परिवार के दूसरे सदस्यों का परिचयकर्ता बन सकता है।
NOTE :- आधार से संबंधी किसी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक क्लिक करें https://naikhoj1.blogspot.com/
0 टिप्पणियाँ